साहेबगंज : मंगलवार की रात 8:00 बजे के आसपास साहेबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के संताली में शराब पीने के दौरान दो व्यक्तियों के बीच बात-बात पर विवाद हुआ और इसमें एक शख्स को 8 लोगों ने गोली मार कर मौत (Death by Shooting) के घाट उतार दिया।
आरोपी तुरंत घटनास्थल से फरार हो गए। मृतक की पहचान महादेव गंज के श्रीराम चौकी संथाली निवासी शंकर तुरी (45) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस छापामारी कर रही है। कुछ लोगो से पूछताछ की जा रही है।
इस प्रकार बढ़ गया मामला
मृतक शंकर तुरी के भतीजा ने बताया कि कुछ लोग मेरे घर के पास शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। समझाने की कोशिश की तो वे लोग नाराज़ हो गए और मारपीट करने लगे। मेरी मां को भी घर में घुसकर मारा। इस बात की खबर मेरे चाचा शंकर तुरी को लगी तभी वह बीच-बचाव करने आए।
इस दौरान अपराधियों ने मुझे गोली मार दी। आसपास के लोगों की मदद से चाचा को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।