रांची: कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) पांच अक्टूबर को होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर दो बजे प्रोजेक्ट भवन में यह बैठक होगी, जिसमें राज्य हित में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।
कैबिनेट की बैठक के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं संबंध में विभाग में आदेश जारी किया है और सभी विभागों को इस संबंध में प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है।