रांची : बुधवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड के सभी जिलों के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ (Panchayat Secretariat Volunteer Association) के सदस्य प्रोजेक्ट भवन घेरने (Project Building Encirclement) के लिए निकले थे।
पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें बीच में ही रोक दिया। बैरिकेडिंग तोड़कर वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार की रात से ही संघ के घेराव को लेकर रांची पुलिस ने प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी थी।
ये हैं प्रमुख मांगें
CM पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करें। स्वयंसेवकों की सेवा स्थायी की जाए।
नियमित मानदेय लागू किया जाए।
स्वयंसेवकों का समायोजन किया जाए। संघ का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए।
जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, जारी रहेगा प्रदर्शन
संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप (Chandradeep) ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। सरकार को हमसे वार्ता करनी होगी।
पिछले 90 दिनों से संघ के कर्मचारी राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन (Demonstration) कर रहे हैं। वेतनमान और मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है।