कुलगाम: कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। दोनों ओर से फिलहाल गोलीबारी जारी है।
कुलगाम जिले के कुज्जर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और CRPF ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया।
फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई
इस दौरान सुरक्षाबलों को पास आते देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने भी कुलगाम (Kulgam) में मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी एक्स पर साझा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का अभियान फिलहाल जारी है। क्षेत्र में कितने आतंकी मौजूद हैं, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।