साहिबगंज: पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत बालुगांव में एक किशोर का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव (Dead Body) बरामद हुआ।
मौत का कारण बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनके घर में काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। शायद इसलिए 14 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस की पड़ताल जारी
घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।