पश्चिमी सिंहभूम : प्रेमिका के छोड़ देने से आहत प्रेमी ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला (Boyfriend Attacks Girlfriend) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपित युवक को पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पोकाम गांव में बुधवार सुबह युवती घर के पास बर्तन धो रही थी।
इसी दौरान संजय बेहरा हाथ में धारदार भुजाली लेकर आया और युवती के पेट पर कई वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। लहूलुहान अवस्था में युवती को जगन्नाथपुर अस्पताल (Jagannathpur Hospital) में भर्ती कराया गया।
युवती को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया। बाद में आरोपित प्रेमी भी घायल प्रेमिका को देखने के लिए मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए आया, जिस पर लड़की के जीजा और उसके सहयोगी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है कि आरोपित संजय बेहरा युवती को प्रेमजाल (Love trap) में फंसा कर भगा ले गया था। इसके बाद युवती उसे छोड़कर घर आ गई थी। इससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।