नई दिल्ली : खालिस्तानी निज्जर की हत्या (Nijjar Murder) के आरोप पर भारत-कनाडा तनाव (India-Canada Tension) को सुलझाने का आश्वासन देने के विरुद्ध अमेरिका ने जांच का मुद्दा उठाया है।
वाइट हाउस (White House) ने कनाडा की तरफ से भारत पर लगाए आरोप को गंभीर बताते हुए इसकी जांच की मांग की । अमेरिका ने इससे पहले भारत को जांच में मदद का आश्वासन दिया था।
व्हाइट हाउस के अधिकारी John Kirby ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी।
उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों को उनके द्विपक्षीय संबंधों पर छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आरोप गंभीर है और उनकी पूरी तरह जांच की जानी जरूरी है, हमने पहले भी कहा था कि हमने भारत से जांच में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की है।
कनाडा का सहयोग करने की अपील
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भी कहा था कि कनाडा की जांच आगे बढ़ना और दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है, हमने पहले भी निजी और सार्वजनिक रूप से भारत सरकार से कनाडा की जांच और उनके प्रयासों में सहयोग की अपील की थी।
पटेल ने कहा कि हम भारत के क्वाड समेत कई जगहों पर साझेदार सहित कई अहम मुद्दे पर काम करना जारी रखेंगे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा था कि हम इन आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं।
हम सिर्फ कनाडाई साझेदारों (Canadian Partners) के साथ ही काम करना जारी नहीं रखेंगे, बल्कि सार्वजनिक और व्यक्तिगत रूप से भी भारत सरकार से कनाडा का सहयोग करने की अपील की है।