जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुम हुए 285 मोबाइल (Mobiles lost) बरामद किए। इसी को लेकर बिष्टुपुर थाना परिसर के मल्टीपरपज हॉल में एक समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल लौटाया गया। इसमें शहरी क्षेत्र के 236 और ग्रामीण क्षेत्र के 49 मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया।
इस समारोह में SSP किशोर कौशल, सिटी सह ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग, DSP CCR अनिमेष गुप्ता समेत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।
मोबाइल चोरी का ऐसे दर्ज करें मामला
अपने मोबाइल पर पुलिस द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9006123444 को सेव करना है। नंबर सेव करने के बाद इसी नंबर पर HI, HELLO, JOHAR, या HELP जैसा कोई भी शब्द टाइप कर भेजें।
Type करते ही आपके मोबाइल पर एक गुगल फॉर्म का लिंक आएगा, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें दिए गए जानकारियों को भरना होगा।
इस Form में आपके स्थानीय थाने का नाम, आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों के अलावा एक आईडी कार्ड और मोबाइल का बिल या मोबाइल के डब्बे का फोटा अपलोड करना होगा।
जानकारी अपलोड करते ही यह सारी सूचना पुलिस के पास चली जाएगी। इसके बाद पुलिस आपके मोबाइल को ढूंढने में लग जाएगी।
मोबाइल मिलते ही आपके Registered E mail पर mail पर जानकारी भेज दी जाएगी।