नई दिल्ली/रांची : शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथ उग्रवाद की समीक्षा बैठक (Review Meeting of Leftist Extremism) में भाग लिया।
केंद्र से झारखंड की बकाया राशि की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार (Indian government) के पास झारखंड का करोड़ों रुपये बकाया है, जो उसे नहीं मिल रहा है।
भारत सरकार की खनन कंपनियों पर 1,36,000 करोड़ बकाया
झारखंड में भारत सरकार की खनन कंपनियों (Mining Companies) पर राज्य सरकार का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है। यह राशि नहीं मिलने से झारखंड का विकास बाधित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय हमेशा बना रहेगा। पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर उग्रवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई जीतेंगे। CM ने कहा कि उग्रवाद को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार एक बहुआयामी कार्य योजना के तहत कार्य कर रही है।
बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से मुक्त
CM ने कहा कि झारखंड में बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम स्थान को नक्सलियों में अपना आश्रय स्थल बना रखा था, लेकिन केंद्र सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कर लिया गया है।
गहन सर्वेक्षण कराकर वहां के 6 पंचायतों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना को लागू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
8 लाख सुयोग्य लाभुक पीएम आवास योजना से वंचित
CM ने कहा झारखंड में अभी भी लगभग 8 लाख सुयोग्य लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। केंद्र सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय राज्य सरकार के बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय इस संबंध में नहीं ले रहा है। हेमंत ने कहा SRE योजना से बीमा मद को हटा लिया गया है।
सुरक्षा बलों के मनोबल को बनाए रखने के लिए पूर्व की तरह SRE मद में बीमा राशि की प्रतिपूर्ति को जारी रखा जाना चाहिए। झारखंड के कोडरमा, रामगढ़ और सिमडेगा जिले को SRE जिला की सूची से हटाया गया है।
बैंकों का अपेक्षित सहयोग नहीं
CM ने कहा झारखंड में विकास के लिए बैंकों का अपेक्षित सहयोग सरकार को नहीं मिल रहा है, जो राज्य के सीडी रेशियो का 45% होने से साफ दिख रहा, जबकि, राष्ट्रीय औसत करीब 67 प्रतिशत है। बैंकों के असहयोग के कारण झारखंड लाखों करोड़ रुपये के निवेश के लाभ से वंचित हो रही है।
जनवरी 2022 से अगस्त 2023 तक 762 नक्सली हुए गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जनवरी 2022 से अगस्त 2023 तक कुल 762 नक्सलियों, उग्रवादियों को गिरफ्तार किया किया गया है।
इनमें स्पेशल एरिया कमेटी के 3 सदस्य, रिजनल कमेटी के 1 सदस्य, 10 जोनल कमांडर, 16 सब जोनल कमांडर और 25 एरिया कमांडर शामिल हैं।
इसके अलावा 20 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं जिनमें स्पेशल एरिया कमेटी का दो, 4 सब जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल है।
इसके अलावा 1160 ID और 76 हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस अवधि में 37 नक्सलियों में पुलिस के समक्ष समर्पण किया है, जिनमें स्पेशल एरिया कमेटी (Special Area Committee) का एक, रीजनल कमेटी के तीन, 4 जोनल कमांडर, 9 सब जोनल कमांडर और 10 एरिया कमांडर शामिल हैं।