लोहरदगा : उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में शुक्रवार को ड़ेंगू एवं चिकुनगुनिया (Dengue and Chikungunya) के प्रसार को रोकने व रोकथाम के लिए बैठक आयोजित हुई।
मौके पर उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) द्वारा सभी पदाधिकारियों को दोनों बीमारियों की पहचान और रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी (Malaria Medical Officer) द्वारा लोहरदगा जिला में ड़ेंगू व चिकुनगुनिया के प्रसार व रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।
184 घरों में पाये गये बीमारियां फैलानेवाले मच्छर के लार्वा
उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू एवं चिकुनगुनिया (Dengue and Chikungunya) के संभावित मरीजों की पहचान के लिए कुल 79 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी जिसमें डेंगू के 03 और चिकुनगुनिया के 05 मरीज मिले। सभी उपचार की उपरांत ठीक हो चुके हैं। डेंगू व चिकुनगुनिया की जांच के लिए सैंपल की टेस्टिंग लगातार की जा रही है।
ANM व सहिया के द्वारा घर-घर जाकर जलजमाव नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही, प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों यथा होर्डिंग, फ्लैक्स, माइकिंग के जरिये भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मरीज मिलने पर उसे दवाईयां दी जा रही हैं व उन्हें ठीक किया जा रहा है।
अब तक कुल 4966 घरों में Survey किया जा चुका। 32 स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा पाये गये जिन्हें नष्ट किया गया। डेंगू के अतिरिक्त अन्य बीमारियां फैलानेवाले मच्छर के लार्वा भी 184 घरों में पाये गये,जिन्हें नष्ट किया गया।