पलामू : छतरपुर में बगैर CTO के संचालित तीन क्रशर को सील कर दिया गया। इसमें चर्चित अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) का महादेवा कंट्रक्शन क्रशर प्लांट (Mahadeva Construction Crusher Plant) भी शामिल है।
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं। इसी का असर है कि जिले में DMO आनन्द कुमार द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में DMO ने छत्तरपुर में बगैर सीटीओ के संचालित हो रहे तीन क्रशरों को सील कर दिया।
DMO के अनुसार मेसर्स तिरूपति, बालाजी, कंट्रक्शन, पार्टनर, रूद्र कुमार पाण्डेय, उर्फ नंदजी पाण्डेय, थाना मोहनिया, जिला कैमूर, बिहार, मौजा मडवा, थाना पिपरा, खाता संख्या-20, प्लॉट संख्या-122 नया 62 पुराना, खाता संख्या 01-प्लॉट संख्या-129 नया, 62 पुराना, सर्वश्री एमसीसी महादेव कंट्रक्शन, कंपनी, पार्ट, अनिल कुमार सिंह, मौजा अर्जुनडीह, थाना छतरपुर, खाता संख्या-26 प्लॉट संख्या-163 एवं अशोक कुमार सिंह, मौजा बरहीहा, थाना छतरपुर, खाता संख्या-25, प्लॉट संख्या-600 को सील किया गया है।
तीनों क्रशर का CTO फेल हो गया
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन (Illegal Mining) को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।
उन्होंने DMO को सक्रिय होकर जिले के सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध क्रशर, ईट भट्टे व अवैध परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।
इधर, डीएमओ ने बताया कि तीनों क्रशर का CTO फेल हो गया है। इस कारण उन्हें सील किया गया।