रांची : झारखंड हाई कोर्ट में देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की जनहित याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई।
मामले में देवघर एम्स में दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित राज्य सरकार के जवाब पर याचिकाकर्ता को प्रतिउत्तर देने का निर्देश हाई कोर्ट ने दिया है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
देवघर एम्स में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव
इस मामले में हुई पूर्व की सुनवाई में राज्य के मुख्य सचिव एवं एम्स देवघर के डायरेक्टर कोर्ट के समक्ष वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए थे।
याचिकाकर्ता ने देवघर एम्स में इलेक्ट्रिक सबस्टेशन बनने, अप्रोचिंग रोड बनने, फ्लाईओवर बनने, आवश्यकतानुसार पानी की व्यवस्था होने, फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था आदि की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह राज्य सरकार से किया गया है।
याचिका में सांसद निशिकांत दुबे की ओर से कहा गया है कि देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उनकी ओर से कोर्ट से देवघर एम्स के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, पहुंच सड़क, फायर ब्रिगेड वाहन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह कोर्ट से किया गया है।