हजारीबाग : ED के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की याचिका को लेकर भारतीय जनता पार्टी तिलमिलाई हुई है।
हजारीबाग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdev) ने कहा कि CM हेमंत सोरेन ने गलत तथ्यों को सामने रखकर ED से रियायत मांगी है।
BJP ने 25 सितंबर को ही प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करके यह बता दिया था की मुख्यमंत्री की याचिका में पांच डिफेक्ट हैं। बार-बार गलत तथ्यों और गलत बयान का सहारा लेकर मुख्यमंत्री ED के समन से भागते दिख रहे हैं।
मौके पर BJP जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला मीडिया प्रभारी जय नारायण प्रसाद, युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक राहुल शाहदेव उपस्थित थे।
न्यायालय ने कहीं डिफेक्ट दूर करने की बात
प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री को ED के सामने चार अक्टूबर को पेश होना था। चार अक्टूबर को ही उनके वकील श्रेय मिश्रा ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मुख्य्मंत्री द्वारा दायर याचिका के सारे डिफेक्ट को दूर कर लिया गया है।
आज याचिका को लिस्ट में भी डिफेक्ट कैटेगरी (Defect Category) में रखा गया था और आज न्यायालय में भी डिफेक्ट को दूर करने की बात कही गई।