रांची : 206 सरकारी एम्बुलेंस के रजिस्ट्रेशन में लगे MV Tax को हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने माफ कर दिया है।
परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने इन एम्बुलेंस के निबंधन में एमवी टैक्स में लगे तीन करोड़ पैंसठ लाख चौवन हजार सात सौ रुपये माफ करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।
इस कारण नियमों में बरती गई शिथिलता
जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी मेडिकल एम्बुलेंस सर्विस के तहत स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस व मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन कर रहा है। विभाग ने इन सेवाओं को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करने में लगाया है।
इसी कारण स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड मोटरवाहन करारोपण संशोधन (Jharkhand Motor Vehicle Taxation Amendment) 2019 में छूट देने की मांग की थी। इसलिए विभाग ने इस नियम में शिथिलता बरतने की पहल की।