रांची : झारखंड में 26 हजार सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) नियुक्ति की प्रक्रिया पर लगी रोक झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) की ओर से हटाने के बाद अब अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने की तिथि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) की ओर से जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 अक्टूबर तक
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 अक्टूबर तक करना है। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड (Upload Photo and Signature) करने के लिए 26 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।
28 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र संशोधित कर सकते हैं। रिट संख्या 4049/2023 में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) जो भी अंतिम आदेश पारित करेगा, उससे सभी नियुक्तियां प्रभावित होंगी।