धनबाद : शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (BBMKU) के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर इंटरमीडिएट शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद प्रभारी बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से मिला।
हाउसिंग कॉलोनी में कांग्रेस की जनसुनवाई के दौरान धनबाद और बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों के इंटरमीडिएट शिक्षकों (Intermediate Teachers) ने मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
3 महीने से 10 कॉलेज में नहीं शुरू हुई पढ़ाई
सिंदरी कॉलेज की शिक्षिका सरिता कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बावजूद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने का आदेश जुलाई माह में ही दे दिया था।
कुलपति के रवैये के कारण धनबाद व बोकारो के 10 अंगीभूत कॉलेजों (Affiliated Colleges) में तीन माह बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं हुई।