नई दिल्ली : सियासी विवाद (Political Controversy) की कोई वजह नहीं होती। बिना वजह ही विवाद होते हैं और सियासी गाड़ी दौड़ने लगती है। ऐसा ही एक विवाद फिर सुर्खियों में है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक कुत्ता (Rahul Gandhi Dog) है उसका नाम नूरी (Noori) है। इस नूरी से AIMIM के नेताओं को भारी तकलीफ है।
वजह ये है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कड़ा एतराज जताया है।
AIMIM के यूपी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते के नाम को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस्लाम धर्म में लाखों की तादाद में लड़कियों का नाम नूरी है।
जिसका मतलब मतलब प्रकाश, रोशनी या चमकती हुई चीज से होता है। उनके मुताबिक कोई बेटी जन्म लेने के बाद जब परिवार में खुशियों की रोशनी भर देती है, तो उसका नाम नूरी रखा जाता है। फरहान का कहना है कि राहुल गांधी ने इस्लाम धर्म के लोगों को नीचा दिखाने के लिए अपने कुत्ते का नाम नूरी रखा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है। मोहम्मद फरहान का आरोप है कि गांधी परिवार मुसलमान को किस नजरिए से देखता है यह कुत्ते का नाम नूरी रखे जाने से साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
सोनिया को राहुल ने गिफ्ट की थी नूरी
गोवा से राहुल गांधी एक कुत्ता लेकर आए थे। उन्होंने World Animal Day पर अपनी मां सोनिया गांधी को इसे गिफ्ट किया था। गांधी परिवार ने इस कुत्ते को बेहद प्यार से रखा और प्यार ही प्यार में उसका नाम नूरी रख दिया लेकिन गांधी परिवार को पता नहीं था कि आने वाले समय में कुत्ते का यह नाम राजनीति का एक कारण बन जाएगा।
सोशल मीडिया पर राहुल और सोनिया (Rahul and Sonia) का कुत्ते के साथ वाला वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी ने अपनी हालिया गोवा यात्रा की झलक दिखाई। यहां उन्होंने गोवा के एक परिवार से मुलाकात की, जहां से उन्हें नूरी मिली।