चतरा : जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित बेलवाटांड में हथियार के बल पर लोन रिकवरी एजेंट (Loan Recovery Agent) से 2.65 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था।
इसी मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लुटे (Loot) हुए 1.30 लाख रुपये, एक देसी हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
अपराधियों का परिचय
SP राकेश रंजन (SP Rakesh Ranjan) के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मामले की कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी में लालू अंसारी, रमेश ठाकुर, संजय गंझू और उमेश उरांव शामिल है।