बोकारो: पेटरवार थाना इलाके के कोजरम गांव में तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत (Drowning Death) हो गई।
बता दें कि बड़कीटांड निवासी BSL कर्मी गोविंद मांझी (58) की मौत (Death) हो गई। बीते रात गोविंद अपनी बाइक से एक अंतिम में गया था।
ऐसे हुई मौत
वापस आने के दौरान वह बाइक खड़ी कर शौच करने के लिए तालाब के पास गया उसी दौरान वह तालाब में डूब गया। आस-पास के लोगों ने जब तालाब में शव देखा, तो उसे बाहर निकला। जिसके बाद मामले की सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों के आने पर शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौप दिया।