रांची: सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भुसूर जंगल के पास बाइक और कार के बीच भीषण (Bike and Car Accident) टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि दोनों युवक गेतलसूद से अपने गांव कुटे लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। चालक कार लेकर तो फरार हो गया, लेकिन कार का नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही छूट गया।
घायलों की पहचान
कुटे निवासी अमीश रजा और शाहबाज अंसारी बुरी तरह घायल (Injured) हो गए। अमीश का बायां पैर टूट गया है और शाहबाज के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।