लातेहार : चुनाव (Election) नजदीक आते-आते सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, वोटों को लुभाने की कवायद तेज हो जाती है। याद कीजिए 2019 के चुनाव के पहले PM मोदी ने झारखंड में लातेहार के मंडल ग्राम में अधूरी पड़ी उत्तर कोयल जलाशय परियोजना (North Koel Reservoir Project) को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास (Online Fundraiser) किया था। अब 2024 के चुनाव के कुछ पहले उन्होंने जलाशय को पूरा कराने के लिए 18361.41 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
1919 से अब तक कुछ नहीं हुआ है काम
पांच साल पहले 05 जनवरी 2019 को PM मोदी ने पलामू के चिंयाकी हवाई अड्डे में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया था।
लगा कि 70 के दशक में जिस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी, वह अब अवश्य पूरी होगी। शिलान्यास के आगे काम कुछ भी नहीं आगे बढ़ा था। अब इसे पूरा करने के लिए राशि की मंजूरी मिलना राजनीतिक याद दिलाता है।
कर्पूरी ठाकुर ने शुरू की थी यह परियोजना
इस परियोजना पर काम साल 1972-73 में तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Chief Minister Karpoori Thakur) के द्वारा शुरू कराया गया था। जब 1970 में पूरे बिहार में अकाल पड़ा था तो उस अकाल व सूखा से निजात पाने के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की गई थी।
इस परियोजना में गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड के चेमो सान्या समेत 16 गांव तथा लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के तीन गांव डूब क्षेत्र में शामिल हैं।
इस परियोजना से एक लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई करने एवं डैम के दोनों किनारों पर 24-24 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन (Hydro Power Generation) करने का लक्ष्य रखा गया था।
शुरू में परियोजना की राशि मात्र 30 करोड रुपए
जिस समय शुरू की गई थी, इस परियोजना (Project) का प्राकक्लन मात्र 30 करोड़ रुपये था। साल 1985 में इसे बढ़ा कर 581 करोड़ रुपये किया गया। इसके बाद इसे बढ़ाकर 1627 करोड़ रुपये किया गया। इस परियोजना में कुल 2266.72 एकड़ वन भूमि है।