हजारीबाग : हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) को पत्र लिखकर जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी दक्षिण-पूर्व रेलवे के सदस्य अरुण जोशी ने रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस के टाइम टेबल (Ranchi-New Giridih Intercity Express Time) में बदलाव की मांग की है। जोशी ने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप ट्रेन के परिचालन की मांग की है।
पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य सांसदों एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स को भी दिया है। बता दें कि रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ न्यू गिरिडीह स्टेशन से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया था।
इस तरह समय बदलवाने की रखी मांग
जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में यह ट्रेन रांची से सुबह के 6:10 बजे खुलती है और न्यू गिरिडीह दोपहर 13:10 बजे पहुंचती है। वापसी में न्यू गिरिडीह से यह ट्रेन 14:00 बजे खुलती और रात के साढ़े 9 बजे रांची पहुंचती है।
इस वजह से तीन जिलों के कर्मी, मजदूर और किसानों (Workers, Laborers and Farmers) को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यात्रियों के हित में ट्रेन का न्यू गिरिडीह से खुलने का समय सुबह 4:00 बजे व रांची पहुंचने का समय सुबह 10:00 बजे हो तथा पुन: वापसी में रांची से ट्रेन खुलने का समय शाम 5:00 बजे और न्यू गिरिडीह पहुंचने का समय रात 11:00 बजे करने की मांग की है।