गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने एक जेवर दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उनपर चोरी के जेवरात बेचने का आरोप (Selling Stolen Jewelery) है।
दो दिन पहले तिरंगा चौक निवासी केशव कोलीवाला ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के दौरान CCTV फुटेज खंगाला। जिससे पुलिस ने धरियाडीह निवासी संजय यादव को गिरफ्तार किया।
दूसरा आरोपी गिरफ्तार
संजय ने पूछताछ में बताया की चोरी की गई चांदी के बर्तन व अन्य जेवरात को उसने प्रदीप ज्वैलर्स (Pradeep Jewelers) नामक दुकान के मालिक प्रदीप मैती एवं सुबोजित मैती के दुकान में बेचा है।
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर प्रदीप ज्वैलर्स से चांदी के पांच जोड़ा पायल बरामद किया। और दूकान के मालिक सुबोजित मैती को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सुबोजित मैती (Subojit Maiti) ने बताया कि उसके दुकान में चोरी के जेवरात को कम दाम में खरीदा जाता है और फिर उसे गला कर जेवरात बनाकर अच्छे दाम में बेचा जाता है।