चाईबासा : शनिवार को DC अनन्य मित्तल (DC Ananya Mittal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग की। झारखंड सरकार की सेवा में समायोजित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के कर्मियों को पेंशन भुगतान के बारे में चर्चा की।
बताया गया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) से झारखंड राज्य सरकार की सेवा में 89 जनों का समायोजन विभिन्न प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व जिला के कार्यालयों में किया गया है।
अभी जिला अंतर्गत चार कर्मी सेवा में कार्यरत हैं। सेवानिवृत्त 85 कर्मियों को औपबंधिक पेंशन का भुगतान किया गया है।
ओल्ड पेंशन स्कीम के अंतर्गत किया जाना है लाभान्वित
DC ने बताया कि समायोजित कर्मी, जिन्हें औपबंधिक पेंशन (Provisional Pension) मिल रही है, उन्हें विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत लाभान्वित किया जाना है।
साथ ही महालेखाकार कार्यालय के पोर्टल पर पेंशन प्रपत्र (Pension Form) सहित सभी अन्य कागजात अपलोड किए जाने हैं। वर्चुअल बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मैं भाग लिया।