सिमडेगा: बरडेगा पहाड़टोली गांव में हाथियों ने खूब उत्पात (Elephants Havoc) मचाया। बता दें कि बीती रात 20 से 25 हाथियों ने गांव में घुसकर खेतो में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया।
इस दौरान एक ग्रामीण उनके बीच फंस गया। जिसके बाद हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। मृतक का परिचय जुएल टोपनो है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीँ दूसरी ओर ग्रामीण वन विभाग (Rural Forest Department) से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।