नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टर्म-एंड परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 फरवरी कर दिया है।
हालांकि विद्यार्थियों को इसके लिए एक हजार रुपये के विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
इग्नू ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना के कारण दिसम्बर-2020 की टर्म एंड परीक्षा अब फरवरी-2021 में आयोजित की जाएगी।
इसके लिए परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दिया गया है।
विद्यार्थियों को एक हजार रुपये का विलंब शुल्क भरना होगा।
इसका भुगतान निर्धारित परीक्षा शुल्क (150 रुपये प्रति कोर्स) के साथ ही ऑनलाइन भरते समय किया जा सकेगा।