रांची : 10 अक्टूबर को राज्य के चीफ सेक्रेटरी यानी मुख्य सचिव (CS) सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों संग महत्वपूर्ण मीटिंग (Senior Officials Important Meeting) करेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय से गृह सचिव और DGP को पत्र लिखा है।
बताया गया है कि मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से चार साल व इससे अधिक समय से लंबित कांडों की समीक्षा जोनल IG, रेंज के DIG,सभी जिलों के SSP , SP के साथ करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 5 अक्टूबर को एडीजी अभियान ने जिले के SSP और SP के साथ चार साल से लंबित कांडों की समीक्षा की थी।
मार्गदर्शन और अनुवीक्षण समिति
बता दें कि लंबे समय से लंबित केसों के निष्पादन के लिए मार्गदर्शन और अनुवीक्षण समिति बनाई गई है।
समिति के अध्यक्ष ADG अभियान संजय आनंद लाठकर और उपाध्यक्ष, IG और CID असीम विक्रांत मिंज (Asim Vikrant Minj) को बनाया गया है। सभी रेंज के DIG इसके सदस्य हैं।