कनाडा में विमान दुर्घटना, दो भारतीयों सहित तीन की मौत

विमान पर दो भारतीय प्रशिक्षु पायलट अऊभय गडरू और यश विजय रामुगड़े थे, दोनों भारतीय प्रशिक्षु पायलट भारत के महाराष्ट्र से बताए गए हैं

News Aroma Media
2 Min Read

ओट्टावा: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत (British Columbia Province) में शनिवार को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वाले तीनों पायलट थे, जिनमें से दो भारतीय प्रशिक्षु पायलट थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के चिलिवैक शहर में शनिवार को दो इंजन वाला हल्का विमान, पाइपर पीए-34 (Piper PA-34 Seneca) सेनेका, तीन पायलटों के साथ उड़ा था।

विमान पर दो भारतीय प्रशिक्षु पायलट अऊभय गडरू और यश विजय रामुगड़े थे। दोनों भारतीय प्रशिक्षु पायलट भारत के महाराष्ट्र से बताए गए हैं।

विमान चिलिवैक शहर में स्थानीय हवाई अड्डे से उड़ा था और कुछ ही दूरी पर एक मोटेल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों भारतीय प्रशिक्षु पायलटों सहित विमान में सवार तीनों पायलटों की मौत हो गयी।

दुर्घटना वाला शहर चिलिवैक कनाडा के प्रमुख शहर वैंकूवर से सौ किलोमीटर दूर स्थित है। दुर्घटनास्थल के पास ही काम करने वाली हेयली मॉरिस ने बताया कि उन्होंने अपने सामने विमान को गिरते हुए देखा।

- Advertisement -
sikkim-ad

विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये गए

विमान को गिरते देख उन्होंने दौड़ना शुरू किया और फिर विमान को सड़क के पार जंगल में पेड़ों से टकराते हुए देखा। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर नियंत्रण कर लिया गया है और जनता को किसी अन्य के घायल होने या जोखिम की सूचना नहीं है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में जहाज पर सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है।

दो इंजन वाले पाइपर पीए-34 सेनेका हल्के विमान (Piper PA-34 Seneca light Aircraft) के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

विमान दुर्घटना (Plane Crash) के कारणों की जांच के आदेश दिये गए हैं। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि घटनास्थल पर जांचकर्ताओं को भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply