देवघर: शहर में बिजली चोरी (Electricity Theft) की घटना थम नहीं रही। इसी को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited) के वरीय अधिकारियों के निर्देश में जाभागुड़ी, पावरचक, पथरिया और ककली गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान में 7 लोगों को बिजली चोरी (Electricity Theft) करते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनपर करीब 90 हजार रूपये की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया। और बुढ़ई थाना में मामला दर्ज किया गया।