रांची: वामदलों ने मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर बजट 2021-22 की भर्त्सना की और केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला फूंका।
मौके पर संबोधित करते हुए वाम नेताओं ने इस बजट को कारपोरेट घरानों के लिए हितकर बताया।
मौके पर भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस बजट में किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, महिला व मध्यम वर्ग विरोधी है।
पुतला दहन से पहले भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, माकपा के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा व् भाकपा माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट के नेतृत्व में वाम कार्यकर्ताओं ने एक प्रतिवाद मार्च निकाला।
मार्च में शामिल कार्यकर्ता “बजट 2021-22 को जनविरोधी बताने वाले नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर भाकपा के उमेश नज़ीर, श्यामल चक्रवर्ती, मनोज ठाकुर, फ़रज़ाना फारूकी, इफ़्तेख़ार अहमद, राजेश कुमार, वीरेंद्र विश्वकर्मा, माकपा के प्रफुल्ल लिंडा, महेश मुंडा, एस के राय, सारो देवी और भाकपा माले के नौरीन अख्तर सहित कई लोग उपस्थित थे।