हजारीबाग : रविवार को शहर के नवाबगंज में उचक्कों ने शशि शेखर झा की पत्नी सारंधा कुमारी झा के गले से 35 ग्राम सोने की चेन झपट (Loot) ली।
पूरी घटना CCTV फुटेज भी कैद है। चेन छिनतई के दौरान सारंधा गिर पड़ीं। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पहले से घात लगाए बैठे थे उचक्के
शशि शेखर झा (Shashi Shekhar Jha) का कहना है कि कि उनकी पत्नी मटवारी स्थित कला किरण से अपने बेटे को लेकर घर पहुंची थीं।
उनका बेटा कला किरण में ड्राइंग सीखता है। जैसे ही गेट के पास अपनी स्कूटी पर थीं, वहां पहले से घात लगाए उचक्कों ने उनकी चेन छीन ली।