जमशेदपुर : बहरागोड़ा से जमशेदपुर आने के क्रम में सड़क हादसे (Road Accidents) में घायल व्यक्ति पर राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) की नजर पड़ी। संवेदना का परिचय देते हुए अपने स्कॉट को रुकवाया।
खुद अपने हाथ से घायल व्यक्ति को अपने स्कॉट वाहन जिप्सी से MGM Hospital भेजा। बन्ना गुप्ता ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी साथ भेजा और वायरलेस पर इमरजेंसी अलर्ट करवा कर घायल को रवाना किया।
पहले भी इस तरह मदद करते रहे हैं मंत्री
इस बीच मंत्री ने MGM अधीक्षक को फोन पर सूचना देते हुए हर परिस्थिति के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मानवीय संवेदना की तारीफ की।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बेड़ो में सड़क हादसे में घायल को उन्होंने रांची रिम्स (Rims) भिजवाया था। इससे पहले चांडिल और लोहरदगा में भी गुजरने के क्रम में उन्होंने काफिला रुकवा कर घायलों की मदद की थी।