रांची: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (National AIDS Control Organization) द्वारा युवाओं के बीच एचआईवी संक्रमण एवं एड्स (HIV infection and AIDS) के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्र स्तर पर नेशनल रेड रन मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन पणजी (गोवा) में किया गया है।
इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे शामिल हुए, जो राज्य स्तर पर चयनित हुए थे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 10 किमी की मैराथन दौड़ नेशनल रेड रन में झारखंड की संघमित्रा मेहता (Sanghamitra Mehta) को दूसरा स्थान मिला।
छात्र ने 10 किमी की दूरी मात्र 33 मिनट दो सेकेंड में पूरी की
गिरिडीह जिले के कालू राम मोदी मेमोरियल वनांचल इंटर कॉलेज की छात्रा संघमित्रा ने 10 किमी की दूरी मात्र 37 मिनट 55 सेकेंड में पूरी की।
वहीं पुरुष वर्ग में राजन कुमार को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। रांची जिले के SS Memorial College के इस छात्र ने 10 किमी की दूरी मात्र 33 मिनट दो सेकेंड में पूरी की।
सभी विजेताओं को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे एवं वरीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (Jharkhand State AIDS Control Committee) के परियोजना निदेशक जयकिशोर प्रसाद एवं समिति के युवा प्रभारी सत्य प्रकाश प्रसाद भी उपस्थित थे।