पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर से चोरी (Theft from Shiv Temple) गई भगवान कृष्ण (Lord Krishna Statue) की मूर्ति 1 महीने के बाद बरामद कर ली गयी है।
साथ ही इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान रेहला थान क्षेत्र के डंडिलाकला के दिलकश रौशन के रूप में हुई है।
11-12 सितंबर की रात में शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। चांदी के दो मुकुट और अष्टधातू से बनी लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी।
मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था और DSP सुरजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी की जा रही थी।
पूर्व में इस कांड में शामिल एक चोर पोखराहाखुर्द के मो. सोहैल और मुकुट के खरीददार बिहार के सासाराम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरकला के रहने वाले उपेन्द्र कुमार सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंदिर के पुजारी सुनील कुमार चौबे द्वारा इस संबंध में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
खेत में पानी से भरे गडढ़े से खोदकर बरामद की गयी
सोमवार को शहर थाना के इंस्पेक्टर कार्यालय में DSP सुरजीत कुमार ने बताया कि मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज थी। इसी क्रम में शहर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुख्य आरोपी दिलकश रौशन उतरप्रदेश के गाजियाबाद इलाके में है।
टीम जब वहां कार्रवाई के लिए पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला और दिल्ली में जाकर छुप गया। दिल्ली पुलिस की मदद से आठ अक्टूबर को दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र से दिलकश रौशन को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी गई लड्डू गोपाल की मूर्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास खेत में पानी से भरे गडढ़े से खोदकर बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि दिलकश रौशन (Dilkash Roshan) शातिर अपराधी है और पूर्व में गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस का अनुसंधान इस संबंध में अभी चल रहा है।