गिरिडीह : गांडेय थाना क्षेत्र के कारोडीह में दो भाईयों के बीच ज़मीन विवाद (Land Dispute) को लेकर मारपीट (Fighting) हो गई। जिसमें कुछ 5 लोग घायल हो गए।
पति को बंधक बनाकर पत्नियों को पीटा
प्रथम पक्ष का आरोप है कि नसरूदीन मिया की पत्नी साहिदा, साहिना खातून, रूबेदा खातून, रहीना खातून व रकीना खातून को दूसरे पक्ष के आयूब मिया और अरबाज अंसारी ने लाठी, डंडे, चाकू आदि से मारकर घायल कर दिया।
घटना के दौरान दूसरे पक्ष ने प्रथम पक्ष के नसरूदीन मिया को बंधक बनाकर रखा था। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिलाओं को अपने निजी वाहन से गांडेय सीएचसी (Gandeya CHC) पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।