दुमका: अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हंसडीहा पुलिस ने पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस (Pistol and Three Live Cartridges) के साथ गिरफ्तार किया है।
हंसडीहा पुलिस (Hansdiha Police) को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ के समीप से थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में पुलिस को मिली।
तीन मोबाईल बरामद
इसकी जानकारी DSP मुख्यालय विजय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाड़ी दुलमपुर निवासी बब्बन कुमार उर्फ रित्विक मेहरा एवं सागर दास है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस देशी पिस्टल (Country Made Pistol) में दो लोडेड कारतूस समेत चार जिंदा कारतूस बरामद करने में सफल रही। पुलिस अपराधियों के पास से एक बिना नंबर की कार और तीन मोबाईल भी बरामद की है।