पलामू : मंगलवार को डालटनगंज के जेलहाता स्थित रिमांड होम (Remand Home) से फिर दो नाबालिग फरार बताई जा रहे हैं।
कैंपस के टॉयलेट के गैस पाइप को तोड़कर दोनों के भाग जाने की बात कही जा रही है। उनकी उम्र 16 साल है। इस रिमांड होम में कुल 53 बच्चे थे।
पकड़े गए थे चोरी कांड में
समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान (Social Welfare Officer Neeta Chauhan) ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना को सूचना दे दी गई है। पुलिस के साथ समन्वय बनाकर दोनों की तलाश की जा रही है।
एक सप्ताह पहले दोनों चोरी कांड (Theft Case) में पकड़े गए थे। दोनों के घर पर पुलिस की विशेष निगाह बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ की है। किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल जानकारी देने का निर्देश दिया है।