गढ़वा: दुर्गा पूजा नज़दीक है। इसी को लेकर दुर्गा पूजा महोत्सव (Durga Puja Festival) को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए BDO ने कहा कि सरकारी की गाइड लाइन (Government Guidelines) का पूजा पंडाल में सभी को पालन करना होगा।
उन्होंने सभी पूजा पंडालों के पूजा समिति को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) एक ही दिन करें। इसी के साथ उन्होंने DJ कम साउंड में बजाने का आदेश दिया। इसी के साथ कमिटी के सभी सदस्यों के पास आईकार्ड (I Card) होना जरुरी है।
प्रसाशन के इंतजाम पुख्ता
इन सबके अलावा प्रशासन सोशल म्रेडिया (Social Media) के पोस्ट पर कड़ी नज़र रखेगी। किसी भी प्रकार के भडकाव पोस्ट पर पुलिस एक्शन लेगी। पूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव का मोबाइल नंबर थाना में देना आवश्यक है। पूजा पंडाल में अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं बैठक में शामिल कई लोगों ने पूरी नवरात्र भर प्रशासन से अवैध शराब पर अंकुश लगाने की मांग की।