कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो में एक नाबालिग ने विषपान कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) ले गए, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका का परिचय
मृतका का परिचय आरती कुमारी (17) के रूप में हुआ है। आत्महत्या को प्रेम प्रसंग (Love Affairs) से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।