रामगढ़: CBI की टीम अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची। इस दौरान CBI की टीम ने पूर्व डम्पर ऑपरेटर राजू मुंडा की पत्नी लता देवी (Lata Devi) से पूछताछ की।
बता दें कि इन्होंने आशियाना रेस्ट हाउस में रिश्वत के मामले (Bribery Cases) गिरफ्तार क्लर्क संदीप के खिलाफ शिकायत की थी। इसके अलावा कुछ और लोगों से इस सम्बंध में पूछताछ की जा सकती है।