रांची : बुधवार को अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में रांची मुरी मार्ग (Ranchi Murree Marg) एक सवारी गाड़ी और स्कूटी के बीच आमने-सामने टक्कर (Passenger Car and Scooter Accident) हो गई।
हादसे में एक व्यक्ति के मरने और कई के घायल होने की सूचना है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रिम्स भेजा गया। मृतक की पहचान चिलदाग के रमेश करमाली के रूप में हुई है।
दो दर्जन मजदूर बताए जा रहे जख्मी
बताया जाता है कि रमेश करमाली (Ramesh Karmali) अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अनगड़ा की ओर जा रहे था। विपरीत दिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी ने सामने से धक्का मार दिया।
इसके बाद गाड़ी भी पलट गई। करमाली की मौके पर ही मौत (Death) हो। इस घटना में सवारी गाड़ी में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।