रांची : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भेड़िया तो इंडी एलायंस (Indie Alliance) है, जिसके कर्णधारों ने 60 वर्षों तक देश को लूटा है।
इनके खिलाफ जब आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शेर की तरह दहाड़ रहे हैं तो ये सभी परिवार की राजनीति को बचाने, भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। वे मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के अनेक मामले उजागर किए हैं। साक्ष्यों के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है लेकिन एक वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार के आला अधिकारी सहित स्वयं मुख्यमंत्री इस पर कुंडली मारकर बैठे हैं। कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के पीछे आखिर मुख्यमंत्री की कौन से मजबूरी है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों, दलालों का संरक्षण कर रही है।
व्यापारियों की हो रही हत्या
ED के पत्र में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, अरुण एक्का, अभियंता बीरेंद्र राम सहित विशाल चौधरी आदि पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। सेना की जमीन, हेहल की जमीन ,साहिबगंज के अवैध खनन, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन खरीद जैसे मामलों का उल्लेख ED के पत्र में किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री के बुलाने पर भी एंबुलेंस नहीं मिल रहा। गांव के गरीब खटिया पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं। महिलाओं का एंबुलेंस के अभाव में सड़क पर प्रसव कराने की मजबूरी है।
आज गरीबों के अनाज लूटे जा रहे। बहन-बेटियों के साथ बलात्कार (Rape) हो रहे। व्यापारियों की हत्या हो रही। आखिर इसे रोकने की जिम्मेवारी राज्य सरकार क्यों नहीं निभा पा रही। राज्य सरकार भाजपा को कोसना बंद कर अपनी जिम्मेवारी निभाए तो राज्य का बहुत भला होगा।