दुमका : रांची में आयोजित 18वां झारखंड स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट 2023 (18th Jharkhand State Police Duty Meet 2023) संथाल परगना रेंज की टीम (Pargana Range Team) ओवर ऑल चैंपियन घोषित हुई। पुलिस डियूटी मीट का आयोजन चार से सात अक्टूबर तक हुई।
इसमें जामताड़ा के साइबर डीएसपी मजरुल होदा (DSP Majrul Hoda) के नेतृत्व में संथाल परगना रेंज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजेता टीम घोषित हुई।
DIG मंडल ने प्रेसवार्ता कर पूरी टीम को बधाई दी
विजेता का ट्रॉफी लेकर दुमका पहुचीं टीम लीडर ने संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल (DIG Sudarshan Prasad Mandal) को ट्रॉफी सुपुर्द किया।
DIG मंडल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी। डीआईजी ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट के लिए यह काफी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल, क्राइम इंवेस्टिंग लॉ एंड रूल, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, डॉग स्क्वाड सहित कुल 10 स्पर्धाओं में टीम के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर Over All Champion घोषित हुई।