रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को हर मोर्चे पर छला है। युवाओं से नौकरी और बेरोजगारी भत्ता (Job and Unemployment Allowance) का वादा कर सत्ता में आई इस सरकार ने युवाओं और राज्य की जनता को ठगने का काम किया है।
आज युवा रोजगार न मिलने के चलते अपने गांव शहर से न चाहते हुए भी पलायन को मजबूर हैं। इस वादाखिलाफी का जवाब प्रदेश के युवा इस सरकार को सत्ता से उखाड़ कर देंगे।
आज राज्य के नौजवान आजसू को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं जिसका नतीजा है कि लगातार कई युवा पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर हमसे जुड़ रहे हैं।
महतो मंगलवार को रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बड़कागांव विधायक के पूर्व प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं, समाजसेवियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पार्टी की सदयस्ता दिलाने के बाद संबोधित कर रहे थे।
महतो ने कहा…
पार्टी में शमील हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए महतो ने कहा कि आप सभी अपनी ऊर्जा और पार्टी के अनुभव का उपयोग कर जनता की सेवा और राज्य के विकास के लिए काम करें।
पार्टी में शमील हुए कांग्रेस के पूर्व नेता उपेंद्र कुमार ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से एक ही परिवार का राज है इसके बावजूद भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।
इसी को दूर करने और अपने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को विकास से जोड़ने के लिए हम अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी (Ajsu party) का दामन थाम रहे हैं।