रांची : DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने मंगलवार को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र के छह अपराधियों के खिलाफ अभियोजन (Prosecution of Criminals) की स्वीकृति दी है।
उपायुक्त ने संबंधित प्रतिवेदनों को अवलोकन के बाद तीनों थाना क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है।
इनमें ठाकुर गांव थाना से आर्म्स एक्ट मामले (Arms Act Cases) में उग्रवादी संगठन TSPC के सदस्य विकास गंझु उर्फ टुनटुन, सुखदेवनगर थाना से ड्रग्स की तस्करी और आर्म्स एक्ट मामले में मदन कुमार उर्फ सोनू, सिंटू जयसवाल, सरताज शाह, विक्रम सिंह एवं धुर्वा थाना से आर्म्स एक्ट मामले में कुंदन गोप शामिल हैं।