पलामू : मंगलवार की देर शाम डालटनगंज रेलवे स्टेशन (Daltonganj Railway Station) में टिकट बुकिंग काउंटर (Ticket Booking Counter) पर निगरानी की टीम ने रेड मारी।
दो काउंटरों पर बिक्री से अधिक पैसे मिले। एक पर ₹85 और दूसरे पर ₹25. टीम दस्तावेज को जब्त कर ले गई और क्लर्क से इस संबंध में जवाब तलब किया है।
बताया गया कि टिकट से अधिक रकम की वसूली की शिकायत पर धनबाद से रेलवे की विजिलेंस टीम (Vgilance team) पलामू पहुंची थी। इसी टीम ने छापेमारी के दौरान गड़बड़ी पकड़ी।