अब बिहार के गवर्नर कहे जाएंगे माननीय, राज्यपाल सचिवालय ने ‘महामहिम’ शब्द…

राजभवन सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए महामहिम के स्थान पर माननीय का प्रयोग किया जाएगा

News Aroma Media
1 Min Read

पटना : बिहार के राज्यपाल को अब न ‘महामहिम’ (Excellency) कहकर बुलाया जाएगा और ना ही महामहिम लिखा जाएगा। अब बिहार राज्यपाल ‘माननीय’ कहे जाएंगे। राज्यपाल सचिवालय ने महामहिम शब्द को बदल दिया है, इसके स्थान पर माननीय लिखा जाएगा।

राजभवन सचिवालय (Raj Bhavan Secretariat) से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए महामहिम के स्थान पर माननीय का प्रयोग किया जाएगा।

महामहिम का प्रयोग किया जाएगा

आदेश में आगे लिखा गया है कि माननीय राज्यपाल महोदय के नाम के आगे ‘श्री’ अथवा ‘श्रीमती’ का प्रयोग किया जाएगा।

विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि के समय महामहिम का प्रयोग (Majesty) किया जाएगा। राजभवन सचिवालय के आदेश मे आगे लिखा गया है कि सभी प्रकार के सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply