Flipkart Big Billion Days : सर्दियां तो आने ही वाली हैं। और यही सबसे बेहतरीन मौका है जब आप वॉटर गीजर (Water Geyser) ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) पर Top Rated Water Heaters पर भारी Discount दिया जा रहा है। इस लिस्ट में हमने 3 वॉटर हीटर गीजर शामिल किए हैं जिन्हें 62 फीसद तक के फ्लैट Discount के साथ खरीदा जा सकता है।
BAJAJ 25 L Storage Water Geyser
इसकी MRP 9,280 रुपये है लेकिन 32 फीसद Discount के साथ 6,299 रुपये में इसे खरीदा जा सकेगा। इसकी क्षमता 25 लीटर की है।
साथ ही इसमें भी प्रेशर रेटिंग 8 बार है जो हाई राइज बिल्डिंग (High Rise Building) के लिए उपयुक्त है। इसमें Swirl Flow Technology समेत Child Safety Mode भी दिया गया है।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
Orient Electric 25 L Storage Water Geyser
इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है। वैसे तो इसकी MRP 13,490 रुपये है लेकिन इसे 62 फीसद Discount के साथ 5,888 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी क्षमता 25 लीटर है।
इसकी प्रेशर रेटिंग 8 बार है जो हाई राइज बिल्डिंग (High Rise Building) के लिए उपयुक्त है। इसके टैंक में Epoxy कोटिंग दी गई है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसमें जंग नहीं लगेगा।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click
Crompton 25 L Storage Water Geyser
वैसे तो इसकी MRP 10,000 रुपये है। लेकिन इसे 40 फीसद Discount के साथ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी क्षमता 25 लीटर की है।
साथ ही इसमें भी प्रेशर रेटिंग 8 बार है जो हाई राइज बिल्डिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें Powerful Heating Element दिया गया है और एडवांस लेवल सेफ्टी (Advanced Level Safety) भी उपलब्ध कराई गई है।
अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click