खूंटी : रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा निवासी आनंद पतरस तोपनो (48) की हत्या के मामले (Anand Patras Topno Murder Case) में रनिया पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा बड़का टोली निवासी अभिषेक केरकेट्टा, तोरपा थाना क्षेत्र के बोतलो गांव निवासी पोलीकार्प भेंगरा उर्फ पोली और उसीह गांव के ही सुनील भेंगरा शामिल हैं।
आरोपितों और नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इसकी जानकरी शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की रात तुरीगड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन चर्च है। उसके बगल में एक कुंए के पास आनंद पतरस तोपनो का शव बरामद किया गया था।
घटना की 24 घंटे के अंदर ही पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (Aman Kumar) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर उक्त तीनों आरोपितों और नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, रस्सी, एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल तथा खून से सना कपड़ा बरामद किया।