Asaduddin Owaisi : AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने PM नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है। उन्होंने PM से इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel and Hamas War) में गाजा के लोगों को मदद प्रदान करने का आग्रह किया।
असदुद्दीन औवेसी ने कहा…
उन्होंने कहा, ”मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। गाजा के उन बहादुर जवानों को कोटि-कोटि सलाम जो आज भी लड़ रहे हैं।” असदुद्दीन औवेसी ने इजरायल के राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए कहा, ”नेतन्याहू एक शैतान, अत्याचारी और युद्ध अपराधी है।
हमारे देश में एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि फिलिस्तीन का नाम लेने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, तो सुन लीजिए बाबा मुख्यमंत्री, मैं गर्व से फिलिस्तीन (Palestine) का झंडा और हमारा तिरंगा भी फहराता हूं। मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं।”
औवेसी की अपील…
उन्होंने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री से फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने की अपील करना चाहूंगा। फिलिस्तीन केवल मुसलमानों का मामला (Muslims Case) नहीं है; यह एक मानवीय मुद्दा है।”
इससे पहले कांग्रेस ने इजराइल हमलों की निंदा करते हुए ‘फिलिस्तीनी अधिकारों’ के लिए अपना समर्थन जताया था। सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति ने इजरायली बलों और हमास आतंकवादी समूह के बीच तत्काल संघर्ष विराम (Ceasefire) का आह्वान किया।